Kedarnath Dham : सीएम धामी की मौजूदगी में खुले बाबा केदारनाथ के कपाट
केदारनाथ। चारधाम यात्रा 2023 ( Char Dham Yatra 2023 ) के लिए मंगलवार को 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। मंगलवार सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चार व परंपरा अनुसार केदारनाथ धाम के कपाट खोले गये। इस दौरान आर्मी बैंड की धुनों के साथ केदारधाम में हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। इस दौरान सीएम धामी केदारधाम में मौजूद रहे।
जय श्री केदार ! pic.twitter.com/VXDzvlNZrf
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 25, 2023
सर्द मौसम के बीच मंगलवार सुबह 5 बजे से ही केदारधाम में कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। गहमागहमी के बीच धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया गया। बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर रावल निवास से मंदिर परिसर पहुंची। इसके बाद हर हर महादेव के जयकारे लगे। रावल ने यहां भक्तों को आशीर्वाद दिया। इसके बाद रावल, सीएम धामी, बदरी केदार मंदिर समिति के अधिकारियों, पदाधिकारियों और प्रशासन की मौजूदगी में विधि विधान से बाबा केदारनाथ के कपाट खोल दिये गये।
जय बाबा केदार !
पूर्ण विधि-विधान से श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलते हुए।#CharDhamYatra2023 #kedarnathdham@narendramodi@JPNadda@AmitShah@rajnathsingh@dushyanttgautam@PMOIndia@BJP4India pic.twitter.com/cEKVMXAreQ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 25, 2023
आपको बता दें इस साल केदारनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मौसम की दुश्वारियों के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम में अभी भी बर्फबारी हो रही है। इसके कारण यहां मुश्किलें बढ़ रही है। मौसम विभाग ने भी आने वाले कुछ दिनों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की। इसके बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचे हैं।
श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर दर्शन-पूजन तथा भण्डारे का शुभारम्भ।#CharDhamYatra2023 #kedarnathdham@narendramodi@JPNadda@AmitShah@rajnathsingh@dushyanttgautam@PMOIndia@BJP4India pic.twitter.com/yge8YCKuro
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 25, 2023
केदारनाथ में श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल रिलीफ पोस्ट तैयार की गई है। यात्रा मार्गों पर 130 डॉक्टरों की तैनाती है। डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं भी भी उचित प्रबंध किया गया है। हेल्थ एटीएम भी यात्रियों के लिए लगाए गए हैं। फिलहाल बारिश और बर्फबारी के कारण केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन बंद हैं।
–आईएएनएस
स्मिता/सीबीटी
Also Read : केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर दो से ढाई फीट बर्फ जमी, नहीं डगमगाई श्रद्धालुओं की आस्था
Also Read : सीएम धामी ने गोल्ज्यू देवता से की प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की मंगल कामना