घोटाला : नैनीताल जिले के स्कूलों में बड़ा घोटाला, कमिश्नर रावत ( IAS Deepak Rawat ) रह गए भौचक्के…बैठी जांच
हल्द्वानी- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शनिवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनता की समस्याएं सुनी। लेकिन इस दौरान एक हैरान करने वाली शिकायत कमिश्नर के सामने आई। शिकायत थी जिले के 10 इंटर कॉलेजों से जुड़ी। जिसमें कहा गया कि इन्टर कालेजों की साइंस लैब के लिए जिला योजना के बजट से जो इंस्ट्रूमेट खरीदे गए थे वो स्कूलों में पहुंचे ही नहीं।
यही नहीं इसका बजट भी रिलीज हो गया। और जिन स्कूलों में लैब इंस्ट्रूमेंट पहुंचे वो बेहद घटिया किस्म के हैं। जिस पर कमिश्नर ने बच्चों के भविष्य को ध्यान मेे रखते हुये जिले के दो इंटर कॉलेजों में प्रशासन की जांच टीम भेजी। कमिश्नर की टीम चाफी और मौना इन्टर कॉलेज में तत्काल चैकिंग को पहुंचीं। चैकिंग के दौरान पाया कि सामग्री इन्टर कालेजों में पहुंचीं ही नहीं।
साथ ही प्राप्ति रसीद पर हस्ताक्षर एक ही दिनांक के पाये गए। टेण्डर प्रक्रिया में सम्मलित प्रधान सहायक के द्वारा संतोषजनक जवाब नही देने पर कमिश्नर ने जांच हेतु कमेटी का गठन किया। कमिश्नर ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी उधमसिंह नगर, मुख्य कोषाधिकारी एवं एडी शिक्षा को जाचं कमेटी हेतु नामित कर एक माह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।
कमिश्नर ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट के उपरान्त ही सम्बन्धितों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।