Uttarakhand News : CUET बनी मजाक, पड़ोसी राज्य में बना दिए परीक्षा केंद्र
देश में केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए परीक्षा प्रक्रिया कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET) मजाक बनकर रह गई है । उत्तराखंड के बजाय परीक्षा केंद्र पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के मेरठ, बरेली, मुजफ्फरनगर में बनाए गए जिससे कई परिक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए । बीएड प्रवेश परीक्षा में भी कई छात्राएं परीक्षा नहीं दे पाए ।
ऐसे में परीक्षार्थियों की शिकायत है की जिस राज्य के विश्वविद्यालय के लिए परीक्षा होनी है उसी राज्य में परीक्षा केंद्र भी होने चाहिए ।
बिना ऑप्शन के मुजफ्फरनगर दे दिया परीक्षा केंद्र-
व्यवस्था से मायूस छात्रा सोनाली रमोला ने बताया कि सीयूईटी की बीएड प्रवेश परीक्षा फार्म में टिहरी, देहरादून और रुड़की के लिए परीक्षा केंद्र चुना था। लेकिन मुजफ्फरनगर का परीक्षा केंद्र आवंटित कर दिया गया। जबकि फार्म में मुजफ्फरनगर का कोई ऑप्शन भी नहीं था। जिससे आठ जून को प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा छोडऩी पड़ी। इसी तरह छात्रा प्रतिभा रावत ने बताया कि एमए में प्रवेश के लिए पौड़ी और देहरादून का ऑप्शन दिया था। लेकिन हल्द्वानी आवंटित कर दिया गया है। काफी दूर होने के कारण मजबूरन परीक्षा में शामिल नहीं हो रहे।
एनटीए की लापरवाही पड़ रही छात्र-छात्राओं पर भारी-
सीयूईटी (संयुक्त विवि प्रवेश परीक्षा) के लिए गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय और एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) उत्तराखंड में परीक्षा केंद्र बनाए जाने के बावजूद यहां बहुत कम संख्या में अभ्यर्थियों का आवंंटन हो रहा है। परीक्षा करा रही एजेंसी एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) केंद्रों को समय पर सूचना उपलब्ध नहीं करा रही है। साथ ही ऐन मौके पर केंद्र में परीक्षा निरस्त कर दी जा रही है जबकि दोनों संस्थानों ने अपनी ओर से केंद्रों में पूरी व्यवस्था की हुई है।