बर्लिन पहुंचने पर चीनी प्रधानमंत्री की जर्मनी यात्रा शुरू
बीजिंग, 19 जून (आईएएनएस)। 18 जून की रात को चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग बर्लिन में ब्रांडेनबर्ग हवाईअड्डे पर पहुंचे और उनकी जर्मनी यात्रा शुरू हुई।
जर्मनी के प्रधानमंत्री ओलाफ स्कोल्ज के निमंत्रण पर ली छ्यांग जर्मनी में आयोजित सातवें चीन-जर्मन सरकारी परामर्श में भाग लेंगे और इस देश की आधिकारिक यात्रा करेंगे। इसके अलावा, फ्रांसीसी सरकार के निमंत्रण पर वह फ्रांस की औपचारिक यात्रा करेंगे और नव वैश्विक वित्त पोषण अनुबंध शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
ली छ्यांग ने कहा कि चीनी प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद जर्मनी उनकी पहली विदेश यात्रा का पहला पड़ाव है। यह मैत्री और सहयोग की यात्रा होगी। इधर के सालों में चीन-जर्मनी संबंध हमेशा स्थिर रूप से आगे बढ़ रहे हैं, द्विपक्षीय सहयोग लगातार विस्तृत और विकसित हो रहे हैं, दोनों देशों ने अर्थव्यवस्था, व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, मानविकी, हरित आदि क्षेत्रों में सहयोग में लगातार नए परिणाम प्राप्त किए हैं।
उन्होंने कहा कि 7वें चीन-जर्मन सरकारी परामर्श दोनों देशों की नई सरकारों के गठन के बाद पहला व्यापक डॉकिंग है। चीन पारस्परिक सम्मान, मतभेदों को किनारे रखते हुए समानता की खोज, आपसी लाभ और उभय जीत के सिद्धांतों पर जर्मनी के साथ सदिच्छापूर्ण और गहन रूप से संवाद करेगा, सहयोग की निहित शक्ति की तलाश करेगा, मतभेद और अंतर का अच्छी तरह निपटारा करेगा, सर्वागीण रणनीतिक साझेदारी के अर्थ को समृद्ध करेगा, अंतर्राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता और विश्व शांति व समृद्धि को बनाए रखने के लिए सकारात्मक और शक्तिशाली संकेत भेजेगा।
यात्रा के दौरान ली छ्यांग जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीन्मीयर से मुलाकात करेंगे, प्रधानमंत्री ओलाफ स्कोल्ज के साथ 7वें चीन-जर्मन सरकारी परामर्श की अध्यक्षता करेंगे, चीन-जर्मन आर्थिक तकनीकी सहयोग मंच और चीन-जर्मन उद्यमी गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे। इनके अलावा, वह जर्मन व्यापार जगत के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे, बवेरिया स्टेट की यात्रा करेंगे और जर्मनी में प्रासंगिक कंपनियों का दौरा करेंगे।
(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एसजीके