चीन में लिथियम भंडारण में 57 प्रतिशत की वृद्धि

0

बीजिंग, 15 जून (आईएएनएस)। चीनी प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में चीन की लिथियम खान का भंडारण गत वर्ष की तुलना में 57 प्रतिशत बढ़ा ,जो देश में लिथियम संसाधान की सप्लाई की सुरक्षा, ग्रीन व निम्न कार्बन परिवर्तन और नई ऊर्जा वाली गाड़ियों के विकास के लिए एक खुशखबरी है।

प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय द्वारा 14 जून को आंकड़ों के अनुसार, पता लगाए गए 163 खनिजों में से 40 प्रतिशत खनिजों के भंडारण में इजाफा हो गया है। लिथियम, कोबाल्ट और निकिल रणनीतिक खनिजों का भंडारण अलग-अलग तौर पर 57 प्रतिशत, 14.5 प्रतिशत और 3 प्रतिशत बढ़ा। प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय के खनिज संसाधान सुरक्षा व निगरानी विभाग के निदेशक पो चीपिंग ने न्यूज ब्रीफिंग में बताया कि लिथियम सफेद तेल के नाम से जाना जाता है। ऊर्जा रिजर्व, रसायन उद्योग, औषधि, धातु शोधन और इलेक्ट्रिक उद्योग में लिथियम का व्यापक प्रयोग होता है। विश्व में हरित व कम कार्बन परिवर्तन और नई ऊर्जा वाली गाड़ियों के तेज विकास से लिथियम संसाधन का रणनीतिक स्थान अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।

परिचय के अनुसार विश्व में लिथियम संसाधन प्रचुर है, लेकिन उसका फैलाव असंतुलित है। लिथियम खनिज अब विश्व में मुख्य तौर पर अर्जेटीना, बोलिविया, चिली, आस्ट्रेलिया, चीन और अमेरिका में फैले हुए हैं।

(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एसजीके

Leave A Reply

Your email address will not be published.