रूस ने सिर्कोन हाइपरसोनिक मिसाइल का एक और परीक्षण किया

0

मॉस्को, 29 मई (आईएएनएस)। रूसी युद्धपोत एडमिरल गोर्शकोव ने बैरेंट्स सागर से सिर्कोन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि मिसाइल ने शनिवार को व्हाइट सी में करीब 1,000 किलोमीटर दूर नौसैनिक लक्ष्य को निशाना बनाया और इसकी उड़ान डिजाइन किए गए मापदंडों के अनुरूप थी।

सिर्कोन मिसाइल का एडमिरल गोर्शकोव फ्रिगेट और परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी से कई बार परीक्षण किया जा चुका है।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि सिर्कोन मिसाइल ध्वनि की गति से नौ गुना अधिक गति से उड़ान भरने में सक्षम है और 1,000 किमी से अधिक दूर लक्ष्य को भेदने में सक्षम है।

–आईएएनएस

आरएचए/

Leave A Reply

Your email address will not be published.