नेपाल में 4 पहाड़ों से 33 टन से अधिक कचरा किया गया एकत्र

0

काठमांडु, 6 जून (आईएएनएस)। नेपाल सेना के नेतृत्व में टीमों ने दो महीने के लंबे सफाई अभियान में माउंट एवरेस्ट और तीन अन्य चोटियों से मानव कंकाल सहित 33 टन से अधिक कचरा एकत्र किया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एवरेस्ट, माउंट ल्होत्से, माउंट कंचनजंगा और माउंट मानसलू पर कुल 92 व्यक्तियों की सफाई करने वाली टीमों ने 5 अप्रैल को अपना काम शुरू किया, जो हर साल दुनिया भर से पर्वतारोहियों को आकर्षित करते हैं।

नेपाल सेना के ब्रिगेडियर जनरल हिमांशु खड़का ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमारी टीमों ने दो मानव शरीरों के कंकालों के साथ चार पहाड़ों से 33,877 किलोग्राम कचरा एकत्र किया।

सफाई टीमों ने बायोडिग्रेडेबल और गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे को छांटा था, जिनका वजन क्रमश: 7,227 किलोग्राम और 26,650 किलोग्राम था और कंचनजंगा के आधार शिविर से बरामद कंकालों को पहचान और दाह संस्कार के लिए टापलेजंग जिला पुलिस को सौंप दिया गया था।

नेपाल सेना 2019 से स्वच्छ अभियान का नेतृत्व कर रही है और 2021 में कुल 27.6 टन और 2019 में 10 टन कचरा एकत्र किया गया था।

अभियान को 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण निलंबित कर दिया गया था।

थल सेनाध्यक्ष प्रभु राम शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, पहाड़ों की जैव विविधता को बचाने और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए सफाई आवश्यक है।

–आईएएनएस

एसकेके/एएनएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.