Apple Insider Report: एप्पल वॉच ने महिला की बचाई जान , ब्लड क्लॉट से बताया खतरा

0

एप्पल वॉच ने एक महिला को नींद से जगाकर संभावित जानलेवा ब्लड क्लॉट से बचाया। मीडिया ने यह जानकारी दी।

Apple Insider की रिपोर्ट के अनुसार, किम्मी वाटकिंस नाम की महिला की तबीयत ठीक नहीं थी, बेहतर महसूस करने के लिए वह सो गई। इस बीच उसकी एप्पल वॉच ने उसे 178 बीट प्रति मिनट की उच्च हृदय गति की चेतावनी दी।

वाटकिंस ने कहा, एप्पल वॉच ने उसे अलार्म से जगाया, मेरी हार्ट बीट अधिक थी।

जब वाटकिंस अपने डॉक्टर के पास गई तो उसने बताया गया कि उसे सैडल पल्मोनरी एम्बोलिज्म है। वॉटकिंस ने पाया कि उसे ब्लड क्लॉट की बीमारी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वह वर्तमान में ब्लड थिनर ले रही है और अपने स्टेमिना पर काम कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.