दिन में रेकी और रात में चोरी, पुलिस गिरफ्त में आए तीन शातिर

0

नोएडा, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। नोएडा में एक चोर गैंग ने चोरी के पैसों से एक ईको गाड़ी खरीदी और काम को बढ़ाना शुरू किया। फेज-2 थाना पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी के रुपये से खरीदी गई ईको गाड़ी, चोरी की मोबाइल, चोरी की बाइक, दो लैपटॉप और चाकू बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने कुलेसरा बार्डर के पास शमशाद उर्फ छोटू, अरुण उर्फ अन्नू और विकास कश्यप को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि गैंग ने करीब डेढ़ साल पहले बाइक को नवजीवन नवजीवन अस्पताल के पास से चोरी की थी। एक महीने पहले जनसेवा केंद्र से शटर तोड़कर लैपटॉप चोरी किए थे। जबकि, दो महीने पहले छोटी मिलक में एक जन सेवा केंद्र से 4.50 लाख रुपये और मोबाइल गायब किए थे।

चोरी के पैसों ने शातिरों ने ईको गाड़ी लोन पर ली थी। गैंग दिन में मोटरसाइकिल से रेकी करते थे और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पकड़े गए गैंग के खिलाफ 24 से ज्यादा मामले अलग-अलग थाने में दर्ज हैं।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.