कैम्पटी थाने में उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा में पांचवीं रेंक हासिल करने पर अनिल रावत को पुष्पगुच्छ भेंट कर किया सम्मानित
कैम्पटी/ विरेन्द्र वर्मा। उत्तराखंड़ राज्य लोक सेवा आयोग पीसीएस परीक्षा-2021 में सम्मिलित/चयनित, जनपद टिहरी गढ़वाल के जौनपुर क्षेत्र के श्री अनिल रावत पुत्र चन्द्र सिंह रावत निवासी ग्राम मतेला पट्टी छःज्यूला थाना कैम्पटी जनपद टिहरी गढ़वाल को थानाध्यक्ष कैम्पटी विनोद कुमार द्वारा चयनित अभ्यर्थी अनिल रावत, उनके पिता चन्द्र सिंह रावत और माता लीला देवी को थाना कैम्पटी बुलाकर हार्दिक अभिनन्दन पश्चात पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कैम्पटी पुलिस परिवार की ओर से अनिल रावत को भविष्य के लिये शुभकामनाएं देते हुए परीक्षा की तैयारी एवं सफल होने के मूलमंत्र के विषय में चर्चा की गयी तो श्री अनिल सिंह रावत द्वारा बताया कि, उनकी प्राथमिक शिक्षा ग्राम के सिद्ध पाठशाला मतेला, तदोपरान्त 12वीं कक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल, तत्पश्चात जी0बी0 पंत घुड़दौड़ी पौड़ी गढ़वाल से बी0टेक0 की परीक्षा उत्तीर्ण करने उपरान्त बिना कोंचिग के अर्थात नियमित रूप से सैल्फ स्टड़ी के माध्यम से उत्तराखंड़ लोक सेवा आयोग-2021 की पी0सी0एस0 परीक्षा में 05वीं रेंक प्राप्त की है । अनिल रावत द्वारा बताया कि बाहरी कोंचिग सफल होने एक माध्यम हो सकता है परन्तु पूर्णरूपेण सफल होने के लिये अभ्यर्थी को निरन्तर और नियमित रूप से प्रयास किया जाना अधिक महत्वूपर्ण है। थाना कैम्पटी में नियुक्त और उच्चाधिकारी बनने का सपना संजोये कर्म0गण को श्री अनिल रावत के इस मापदंड से आगामी परीक्षाओ के लिये प्रेरणास्रोत का कार्य किया है। अंत में थाना कैम्पटी में नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगण द्वारा अनिल रावत को जौनपुर क्षेत्र का प्रथम डिप्टी कलेक्टर चयनित होने की पुनः शुभकामनाएं दी।
देकर अभिनन्दन समारोह का समापन किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ,उप निरीक्षक अनिल नेगी , महिला उप निरीक्षक नीलम, अपर उप निरीक्षक आनंद सिंह रावत, उप निरीक्षक शेर सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल रवि चौहान, हेड कांस्टेबल मेंराज आलम, हेड कांस्टेबल हृदय नेगी, हेड कांस्टेबल सुभाष सिंह रावत, कांस्टेबल जसवीर, कांस्टेबल पुष्कर, कांस्टेबल भजन पाल सैनी, कांस्टेबल नितीश राणा, कांस्टेबल शुभम पवार, कांस्टेबल विपिन, महिला कांस्टेबल वंदना और महिला कांस्टेबल रजनी आदि उपस्थित रहे।