नैनबाग क्षेत्र में बेमौसमी बारिश से अनेक गांवों में धान व मंड़वे की फसल को पहुंचा भारी नुकसान

0

नैनबाग/ विरेन्द्र वर्मा । टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के अन्तर्गत नैनबाग तहसील क्षेत्रांन्तर्गत पंतवाड़ी , श्रीकोट , लालूर पट्टी क्षेत्र में बेमौसमी बारिश से अनेक गांवों में धान, मक्का मंडवा , कौणी व दालों सहित अनेक फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है जिसमें ग्रामीण कास्तकार बड़े मायूस है। सोमवार व मंगलवार को रात्रि को भारी बारिश होने के कारण खड़ी फसलें तहस-नहस होकर बर्बाद हो गई। जिसमें ग्राम पंचायत बिनाऊ के प्रधान सुरेश रावत पूर्व प्रधान कुंवर सिंह भण्डारी , युद्ववीर रावत , सामाजिक कार्यकर्ता दीपेंद्र बिष्ट आदि सहित अनेक कास्तकारों ने बताया कि आज के समय जब एक और उत्तराखण्ड पलायन की मार झेल रहा है उसके वाबजूद भी आज पहाड़ में गांवों में रहकर अपनी काश्तकारी कर रहे है और अपनी आजीविका चला रहे हैं लेकिन अतिवृष्टि होने के कारण क्षेत्र में धान , मंडुआ , मक्का आदि अनेक फसलों को भारी नुकसान हुआ है जिससे क्षेत्र की सभी कास्तकार बड़े मायूस है और सभी ने उचित मुआवजे की मांग की है। वहीं नैनबाग तहसीलदार निशांत काम्बोज ने बताया कि मेरे नेत्तृत्व में आज राजस्व प्रशासन की टीम द्वारा मौके पर जाकर फसलों की क्षति का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें फसलों में हुई क्षति का आकलन कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है।क्षति के आधार पर कास्तकारों को उचित मुआवजे दिलाने की कार्यवाही की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.