कैम्पटी के निकट बग्लों की काण्डी के खेल मैदान में हुई प्राइवेट हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग,
गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होने से सभी ग्रामीण खुश ,
कैम्पटी/ विरेन्द्र वर्मा। टिहरी जिले के विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत कैम्पटी के निकट पर्यटन गांव बगलों की काण्डी में की 4:30 बजे बद्रीनाथ से देहरादून जा रहे एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लेंडिंग की गई जिसमें सभी पांच यात्री सुरक्षित है। आपको बता दें कि पिनेकल नामे प्राईवेट कम्पनी के हेलीकाप्टर द्वारा 6:30 बजे सहस्त्रधारा देहरादून से हैदराबाद के 5 यात्रियों के साथ श्री केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी वहां श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा कर देहरादून वापसी के समय ( पायलट के मुताबिक ) मौसम खराब होने के कारण बगलों की काण्डी में हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। जिससे बाल बाल बडा हादसा होने से टल गया। और सभी यात्रियों को प्राइवेट वाहन द्वारा उनके गंतव्य के लिए भेज दिया गया। जहां एक तरफ हेलीकॉप्टर में सवार यात्री सुरक्षित लैंडिंग होने खुश थे वहीं दूसरी और गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होने से ग्रामीण बड़े प्रसन्न नजर आए जिसमें अधिकांश महिला पुरुष व बच्चों द्वारा हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी भी ली गई। वहीं कैम्पटी थाने के थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि आज सुबह 6:30 सहस्त्रधारा देहरादून से पिनेकल कंपनी के प्राइवेट हेलीकॉप्टर द्वारा चारधाम यात्रा के लिए हैदराबाद के 5 यात्रियों के साथ उड़ान भरी गई थी जिसमें वापसी के समय लगभग 4:30 बजे मौसम खराब होने के कारण कैम्पटी के निकट बंगलों की काण्डी खेल मैदान में आपातकालीन लैंडिंग की गई जिसमें सभी यात्री सुरक्षित हैं और सभी यात्रियों को प्राइवेट वाहन द्वारा उनके गंतव्य के लिए भेज दिया गया। मौके पर कंपनी के पायलट व इंजीनियर मौजूद है जिसमें टेस्टिंग के बाद हेलीकॉप्टर को देहरादून के लिए रवाना किया जाएगा। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से टिहरी जिले के वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कैम्पटी थाने की पुलिस सुरक्षा टीम मौके पर मौजूद रही।