परिवहन विभाग टिहरी द्वारा दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाया चैकिंग अभियान , 21 वाहनों के काटे चालान , 2 किए सीज

0

टिहरी/ विरेन्द्र वर्मा । दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु परिवहन विभाग टिहरी द्वारा एआरटीओ सतेन्द्र राज के निर्देशन में लगातार चेकिंग अभियान  जारी है। जिसमें विभाग द्वारा जगह जगह पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जा रही ही। चेकिंग इन अभियान के दौरान परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न अभियोगों में 21 वाहनों के चालान किए गए। एवं 02 वाहन को सीज किया गया है जिसमें 01 वाहन शराब पीकर गाड़ी चलाने के अभियोग में बंद किया गया। परिवहन विभाग टिहरी के एआरटीओ सतेन्द्र राज ने समस्त वाहन चालकों को निर्देर्शित किया है कि जो भी व्यक्ति यातायात नियमों का पालन नहीं करेगा उस पर विभाग द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बताया कि दुपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट के वाहन संचालन ना करें ‘ साथ ही चौपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें ,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें इससे एक्सीडेंट का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है। साथ ही शराब पीकर व नींद के दौरान वाहन का संचालन बिलकुल ना करें व तेज रफ्तार में वाहन ना चलाएं। परिवहन विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को कम करने के लिए चैंकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। जो भी वाहन चालक यातायात के नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ विभाग द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष लाखों हादसें के शिकार हो रहे हैं इसलिए इस जीवन को अनमोल समझें। चैकिंग अभियान के दौरान प्रवर्तन अधिकारी विजयपाल सिंह , अनंतराम रावत परिवहन सहायक निरीक्षक , आरती कंडारी प्रवर्तन सिपाही आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.