पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता और सामाजिक बुराइयों को दूर करने का दिया संदेश
टिहरी/ नरेन्द्रनगर / डी०पी ०उनियाल । टिहरी जिले के नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली में एन एस एस इकाई के स्वयं सेवियों ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत कालेज में पोस्टर बनाकर सफाई व सामाजिक बुराइयों को दूर करने का संदेश दिया है। महाविद्यालय में आयोजित ‘ पोस्टर संदेश ‘ कार्यक्रम में एन एस एस इकाई के स्वयं सेवियों ने स्वच्छता व विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर पोस्टर बनाकर अपने अपने विचार व्यक्त किये। इन सभी स्वयं सेवियों ने स्वच्छता का महत्व, पर्यावरण संरक्षण,नशा , दहेज़ प्रथा तथा मतदान जागरूकता एवं इंटरनेट का महत्व जैसे विषयों पर पोस्टर बनाये, महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य व एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी सरिता देवी ने छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टरों व उनके विचारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी ही देश में फैली सभी बुराइयों का अंत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। इस अवसर पर डॉ वंदना सेमवाल, डा मुकेश सेमवाल, अमिता, अंकित, रेखा नेगी रचना राणा, नरेन्द्र बिजल्वाण आदि उपस्थित रहे।