थाना कैम्पटी पुलिस व चौकी नैनबाग पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर जानी वरिष्ठ नागरिकों की कुशलक्षेम

0

कैम्पटी / विरेन्द्र वर्मा । टिहरी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी चंबा के निर्देशन में थाना क्षेत्र में थाना कैम्पटी पुलिस व नैनबाग चौकी पुलिस द्वारा ग्राम देवन व ग्राम जेठू की काण्डी काण्डीखाल का भ्रमण कर वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनकी कुशलता की जानकारी की गयी। सभी वरिष्ठ नागरिकों से उनकी समस्याओं, स्वास्थ्य व अन्य किसी भी प्रकार की परेशानी व किसी भी प्रकार की शिकायत के सम्बन्ध में जानकारी की गयी व नए कानून व साइबर संबंधी अपराध के संबंध में जानकारी दी गई। किसी भी वरिष्ठ नागरिक द्वारा कोई भी समस्या व शिकायत होना नहीं बताया।चौकी प्रभारी नैनबाग प्रवीण कुमार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से प्राप्त सुझावों को सुनकर पुलिस कार्यप्रणाली में प्रयोग करने का भरोसा दिलाया गया।सभी वरिष्ठ नागरिकों को थाने के सीयूजी मोबाइल नम्बर व हल्का प्रभारी व बीट अधिकारी के मोबाइल नम्बर दिये गये। जिससे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वरिष्ठ नागरिकों की सूचना पर थाना/ चौकी नैनबाग स्तर से तत्काल कार्यवाही की जा सके।

इस दौरान ग्राम देवन निवासी लुदरा देवी, पिंगला देवी, जगदंबा देवी व ग्राम जेठू की काण्डी ( काण्डीखाल ) में पूर्व सैनिक सोहन लाल, उर्मिला देवी, सबल सिंह , मगन देवी , सत्य सिंह चौहान , रोशनी देवी , देव सिंह भंडारी ,शांति देवी , मीना देवी आदि वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर ग्राम जेठू की काण्डी (काण्डीखाल) में निर्मला भंडारी व नीलम चौहान को महिला सीएलजी में सम्मिलित किया गया व उनकी कुशलछेम पूछी गई । वरिष्ठ नागरिकों द्वारा पुलिस पहल की प्रसंशा की गयी। कैम्पटी थानाध्यक्ष द्वारा सभी हल्का प्रभारी व बीट कांस्टेबल को समय-समय पर अपने क्षेत्र में जाकर वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर कुशलक्षेम पूछने व उनकी समस्या पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार चौकी प्रभारी नैनबाग , उपनिरीक्षक नीलम थाना कैम्पटी , अपर उप निरीक्षक प्रमोद रावत चौकी नैनबाग , कांस्टेबल 117 सुधांशु चौधरी ,कांस्टेबल 60 सुरेश चौहान , कांस्टेबल 121 भजन पाल आदि मौजूद थे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.