इजरायली महिलाओं के प्रति हमास की यौन हिंसा को लेकर यूएन की चुप्पी पर बरसे नेतन्याहू

0

तेल अवीव, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में हमास के हमले के दौरान इजरायली महिलाओं पर क्रूर बलात्कार और यौन उत्पीड़न पर चुप्पी को लेकर संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्तर पर मानवाधिकार समूहों तथा महिला अधिकार समूहों की आलोचना की।

इजरायल के प्रधानमंत्री ने मंगलवार देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मानवाधिकार संगठनों, महिला अधिकार संगठनों और संयुक्त राष्ट्र से पूछा कि क्या वे इसलिए चुप रहे क्योंकि यौन शोषण और बलात्कार की शिकार महिलाएं यहूदी थीं।

नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने गाजा में महिला बंधकों के साथ दुर्व्यवहार की भयानक कहानियां सुनी हैं।

हमास की कैद में बंधकों द्वारा झेले गए भयानक क्षणों को सुनने के बाद वह प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “मैं सभी सभ्य नेताओं, सरकारों और राष्ट्रों से आग्रह करता हूं कि वे इजरायली महिलाओं पर इन अत्याचारों के खिलाफ बोलें।”

इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा कि आईडीएफ दक्षिण गाजा में आगे बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में हमास पर गोलाबारी तेज की जाएगी।

–आईएएनएस

पीके/एकेजे

Leave A Reply

Your email address will not be published.