स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता पखवाड़े के तहत परिवहन विभाग टिहरी द्वारा टैक्सी ,मैक्सी यूनियन चंबा में वाहन चालकों को किए कूड़ेदान वितरित
टिहरी/ विरेन्द्र वर्मा । टिहरी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के दिशा निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता पखवाड़े के तहत परिवहन विभाग टिहरी द्वारा टैक्सी /मैक्सी यूनियन चंबा टिहरी में नवयुगा कंपनी के सौजन्य से सभी वाहन चालकों को कूड़ेदान वितरित किए गए है साथ ही इस दौरान सभी वाहन चालक ,परिचालकों को स्वच्छता के संदर्भ में जागरूक किया गया। साथ ही प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान विभिन्न अभियोगों में 21 चालान एवं 1 वाहन सीज किया गया।परिवहन विभाग टिहरी के एआरटीओ सतेन्द्र राज ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता पखवाड़े के तहत जिलाधिकारी टिहरी के निर्देशन में विभाग द्वारा वाहन चालकों व परिचालकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है साथ ही बताया कि यातायात नियमों के पालन करने को लेकर विभाग लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है जिससे दिन प्रतिदिन बढ़ रही वाहन दुर्घटनाओं में कमी आ सके साथ ही वाहन चालक अपनी जिम्मेदारियां को समझ सकें। क्योंकि नींद , नशा व तेज रफ़्तार के कारण ही अत्यधिक सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है इसलिए सभी वाहन चालकों को नियमों के पालन करने हेतु समय-समय पर निर्देशित किया जाता है।इस दौरान प्रवर्तन अधिकारी विजयपाल सिंह , अनंतराम रावत परिवहन सहायक निरीक्षक , आरती कंडारी प्रवर्तन सिपाही , विपिन सिंह प्रवर्तन चालक आदि के साथ साथ अनेक वाहन चालक मौजूद रहे।