श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में रोवर रेंजर्स का हुआ गठन

0

चकराता / मिशन पहाड़ ब्यूरो। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में रोवर रेंजर्स का विधिवत गठन किया गया महाविद्यालय में भौतिक विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुदीप्ता कंडारी को रेंजर्स एवं डॉ यशवीर रावत को रोवर का प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया कि संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा के निर्देशानुसार उत्तराखंड के सभी महाविद्यालय में रोवर रेंजर्स का गठन किया जाना अनिवार्य किया गया है जिसके क्रम में आज महाविद्यालय में रोवर रेंजर्स का गठन किया गया। रोवर रेंजर्स भारत स्काउट एंड गाइडिंग की वरिष्ठ शाखा है जिसमें छात्र-छात्राओं को समाज सेवा और देश सेवा के लिए बेहतर प्रशिक्षण और उनमें अन्य कौशल विकसित किए जाते हैं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष शरण ने सभी छात्र-छात्राओं को शीघ्र ही रोवर रेंजर्स में अपना पंजीकरण करने हेतु प्रेरित किया और उन्हें अवगत कराया कि इस शाखा के द्वारा छात्रों को विशेष प्रशिक्षण एवं व्यक्तित्व विकास के विभिन्न अवसर प्रदान होंगे। इस अवसर पर डॉक्टर सुमेरचंद सुमन, डॉक्टर शरण सिंह, डॉक्टर प्रवेश कुमार त्रिपाठी, सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.