जनपद स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिताओं में सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दौरान अंडर 11 में एस.एफ मेमोरियल स्कूल गरखेत ने किया तीसरा स्थान प्राप्त

0

टिहरी/मिशन पहाड ब्यूरो।शैक्षिक सत्र 2024-25 के जनपद बौराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में “जनपद स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिताओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता ( अंडर 11) में एस. एफ मेमोरियल स्कूल गरखेत (जौनपुर) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिसमे टिहरी जनपद से 9 ब्लॉक से टीम आयी थी। छात्रों द्वारा जौनपुर के पौराणिक लोक सांस्कृतिक कला एवं इसके साथ पांडव नृत्य को भी मंच में बहुत ही शानदार तरीके से प्रस्तुत किया। नृत्य के माध्यम से माता की डोली को भी छात्रों द्वारा नचाई गयी। उत्तराखण्ड को देवभूमि क्यों कहा जाता है वह छात्रों ने नृत्य के माध्यम से बताया। जिसे देख के सभी दर्शकगण मंत्रमुग्ध हो गए। विद्यालय ने संकुल स्तर प्रतियोगिता परोगी में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया, उसके बाद ब्लॉक स्तर में भी छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जिसके बाद जनपद स्तर के लिए छात्रों का चयन हुआ। कब्बडी खेल में भी विद्यालय के छात्र आयुष पंवार का अंडर 11 में राज्य स्तर में चयन हुआ। प्राथमिक विद्यालय सडब से भी 1 एक छात्र रितिक राणा का 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ में एवं कब्बडी में भी राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है। छात्रों को सर्टिफिकेट एवं मैडल से सम्मानित किया गया। विद्यालय द्वारा पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक एवं खेल के क्षेत्र में भी छात्रों के लिए बेहतरीन प्रयास किया जा रहा है। जिससे पहाड़ के बच्चो को अपने क्षेत्र में ही बेहतर सुविधा के साथ आधुनिक शिक्षा मिले। इस उपलक्ष्य में विद्यालय से अध्यापिका प्रमिला वर्मा, प्रिया सजवाण, अध्यापक सुभाष शाह आदि उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.