सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित , 26 शिकायतें दर्ज
टिहरी/ मिशन पहाड़ ब्यूरो । टिहरी जिले के मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम के अन्तर्गत सुनी समस्याएं। इस मौके पर 26 शिकायत/अनुरोध पत्र दर्ज/प्राप्त हुये जो कि पुनर्वास, बीआरओ, शिक्षा, श्रम विभाग, विद्युत, वन, सड़क निर्माण विभाग, समाज कल्याण आदि विभागों से सम्बन्धित थी। जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम मठियाण गाँव के बिरेन्द्र दत्त एवं रमेश दत्त द्वारा मठियाण गाँव (गुल्डी) चम्बा में टनल के ऊपर स्थित बीआरओ द्वारा अर्जित किये गये खेतों का प्रतिकार दिलाये जाने की मांग पर सीडीओ ने बीआरओ को आवशयक कार्य करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिए। ग्राम सिलकोटी चोपडियाल गांव की मधुबाला पुण्डीर द्वारा अपनी बेटी तथा शुभम पुण्डीर द्वारा आधार कार्ड पर जन्मतिथि ठीक कराने हेतु आधार संशोधन लिमिट पूरी होने के कारण आधार ठीक कराने सम्बन्धी मांग की गयी जिस पर एसडीएम टिहरी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। ग्राम गैरी राजपूतों की प्रतापनगर के राम सिंह द्वारा सिरखोली-गोदड़ी मोटर मार्ग के निर्माण के कारण सुरक्षा दीवार टूटने से शौचालय एव आंगन भी क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की गयी जिस पर ईई लोनिवि बौराड़ी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। राइका नौला बासर, घनसाली के अभिभावक संघ के अध्यक्ष मनोज द्वारा स्कूल में कीचन निर्माण की मांग की गयी। ग्राम कुडी, भदूरा प्रतापनगर के जीत सिंह द्वारा बाडखेत नामे तोम पर खेती की सिंचाई हेतु जल संरक्षण हेतु निर्माण कराये जाने की मांग की गयी। इसके साथ ही जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा ने सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा की तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को तत्काल निवारण करने व सम्बन्धित शिकायतकर्ता से वार्ता करने के निर्देश दिये। बैठक में पीडी डीआरडीए पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, डीडीओ मो. असलम, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, डीएसओ मनोज डोभाल, एआरटीओ सत्येन्द्रराज, ईई जल निगम के एन सेमवाल व जल संस्थान प्रशान्त भारद्वाज, एसडीएम अपूर्वा सिंह व संदीप कुमार सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।