चीन स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र का चैंपियन है : फाटिह बिरोल
बीजिंग, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक फाटिह बिरोल ने 4 दिसंबर को दुबई में कॉप 28 महासभा के चाइना कॉर्नर पर आयोजित एक साइड इवेंट में बताया कि चीन ने सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा आदि स्वच्छ ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहन के विकास में भारी उपलब्धियां प्राप्त की हैं। चीन स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र का चैंपियन है।
उन्होंने कहा कि चीन का महत्वपूर्ण योगदान बाज़ार में स्वच्छ ऊर्जा उपकरणों की कीमतें घटाने में भी जाहिर हुआ है, जो विश्व के अन्य देशों के स्वच्छ ऊर्जा विकास के लिए मददगार है।
ध्यान रहे इस अक्टूबर में चीनी पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी वर्ष 2023 में जलवायु परिवर्तन के निपटारे के लिए चीन की नीति व कार्रवाई रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 के अंत तक चीन के गैर-रासायनिक ऊर्जा उपभोग का अनुपात 17.5 प्रतिशत जा पहुंचा, रेन्यूबल ऊर्जा की इंस्टॉल्ड क्षमता 1 अरब 21 करोड़ 30 लाख किलोवाट थी। इस जून के अंत तक देश में नयी ऊर्जा वाहनों की संख्या 1 करोड़ 62 लाख थी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस