थाना कैम्पटी पुलिस द्वारा अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजा जेल
कैम्पटी/मिशन पहाड़/विरेन्द्र वर्मा । उत्तराखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त (ड्रग्स फ्री देवभूमि) बनाए जाने की विजन को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से टिहरी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष विनोद कुमार नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कैम्पटी पर नियुक्त उ0नि0 प्रवीण कुमार मय हमराही हे0कानि0 55 ना0पु0 मैराज आलम, हे0कानि0 116 ना0पु0 रवि चौहान के थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने क्षेत्र भ्रमण यातायात व्यवस्था/संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग करने के लिये मसूरी बैण्ड पहुँचे ,तो दौराने चैकिंग यमुनापुल से करीब 200 मीटर पहले मुख्य मार्ग से पंपिंग स्टेशन की तरफ जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर एक व्यक्ति नाम युवराज पुत्र नत्थूराम निवासी ग्राम बिथरी नैटवाड़ थाना मोरी, जनपद उत्तरकाशी उम्र 19 वर्ष को 250 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 25/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम युवराज उपरोक्त पंजीकृत किया गया। अभियुक्त से बरामद चरस की कीमत बाजार में ₹50000/- है।अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं उत्तरकाशी से कम दामों में चरस खरीदकर देहरादून में फुटकर में ऊंचे दामों पर बेच देता हूं।अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्रवाई समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश का जेल भेज दिया गया है।