डिबोगी में क्रीडा विकास समारोह समिति द्वारा आयोजित खेलकूद समारोह के दूसरे दिन कब्बड़ी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया आयोजन

0

कैम्पटी/ मिशन पहाड़ / विरेन्द्र वर्मा । टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत तिमलियाल गांव के क्रीड़ा मैदान डिबोगी में क्रीडा विकास समारोह समिति सिलगांव जौनपुर द्वारा तीन दिवसीय 51 वें विशाल खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन वॉलीबॉल का विधिवत उद्घाटन जौनपुर ब्लाक प्रमुख सीता रावत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा रीबन काटकर किया गया जिसमें वॉलीबॉल का प्रथम मैच हतियारी व काण्डी तत्ली के बीच खेला गया जिसमें हतियारी की टीम विनर रही।

वहीं साथ ही गांव वाईज तीन व्यक्ति कब्बड़ी का उद्घाटन मसूरी के पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला द्वारा रीबन काटकर किया गया जिसमें कब्बड़ी का मैच भटोली व जौनसार के ललऊ की टीम के बीच खेला गया जिसमें भटोली की टीम विनर रही। इसके साथ ही बेसिक कब्बडी में फाइनल मैच गांवखेत व पर्यटन घाटी काली धार के बीच खेला गया जिसने प्रथम स्थान पर गांवखेत व द्वितीय पर्यटन घाटी कालीधार की टीम रही। वहीं जूनियर कब्बड़ी का फाइनल मैच ब्लेक मामा डिफेन्डर व नैनबाग की टीम के साथ खेला गया जिसमे ब्लेक मामा डिफेन्डर की टीम ने प्रथम व नैनबाग की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इस समारोह के दौरान क्षेत्र के अनेक विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा अनेक रंगारग प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। इसके साथ ही पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ के साथ जंगवाजी भी की गई जिसमें दर्शकों ने जनकर आनन्द लिया। इस समारोह में समिति द्वारा क्षेत्र के अनील रावत को एसडीएम के पद , कनिका रावत बंग्लों की काण्डी को कनिष्ट अभियंता , दिशिका रावत बंग्लों की काण्डी , कनिष्ट अभियंता , अंकित रावत कसोन कनिष्ट अभियंता , रोबिन पुण्डीर तिमलियाल गांव को कनिष्ट अभियंता के पद पर चयनित होने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने समिति के 51 वें आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के छोटे छोटे आयोजनों से क्षेत्र की छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। विगत 51 वर्षों से लगातार आयोजन करना अपने आप में एक बहुत ही बड़ी बात है।इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य मीनाक्षी चौहान,प्रधान सरोज वर्मा साधना पंवार , उर्मिला रावत , सरोज भण्डारी , प्रवीण चौहान ,पूर्व प्रधान बलवीर सिंह चौहान , विक्रम नेगी , विक्रम पंवार , पूर्व सूबेदार होसियार सिंह पंवार , पूर्व प्रधान आंनद सिंह तोमर , अनील पंवार , आनंद सजवाण , टिकम चौहान , दिनेश रावत , रितेश रावत ,समिति के अध्यक्ष श्रीपाल रावत , उपाध्यक्ष अजीत रावत , क्रीड़ाध्यक्ष प्रदीप पंवार , उप क्रीड़ाध्यक्ष राजेश पुण्डीर ,कोषाध्यक्ष गीतम सिंह नेगी उप कोषाध्यक्ष प्रदीप पंवार सचिव संजीत पंवार (पूर्व सैनिक) उपसचिव विकास पंवार ,सांस्कृतिक अध्यक्ष राजपाल नेगी ,सांस्कृतिक उपाध्यक्ष कमल पंवार , मीडिया प्रभारी अजय चौहान ,चरण सिंह चौहान , विकास पंवार ,रमेश पंवार , शूरवीर सिंह , सरदार सिंह ,नरेश सरतली , कल्याण सिंह पुण्डीर , मनोज कोहली , अनील , अजय नेगी ,अजीत पंवार , चैन सिंह , संजीत , छवि लाल , मंगल दास आदि के साथ-साथ अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.