उत्तरकाशी/ मिशन पहाड़ / विरेन्द्र वर्मा । उत्तरकाशी क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी शेर दास 107 के निधन पर सम्पूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर हैं । उनके निधन पर क्षेत्र के हजारों लोगों ने अंतिम विदाई मे प्रतिभाग किया।उनकी पौत्री सुश्री डाक्टर स्वराज विद्वान पूर्व सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार एवं राष्ट्रीय मंत्री भाजपा अनुसूचित मोर्चा की अगुवाई में पैतृक घाट धरासू मे उन्हे अंतिम विदाई दी गई। शव यात्रा मे क्षेत्र के सामाजिक, राजनैतिक दलों एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि व आम जनमानस के द्वारा शव यात्रा में प्रतिभाग किया गया।
इसके बाद डाक्टर स्वराज विद्वान के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 2 नवम्बर 2024 को झारखंड चुनाव प्रचार के लिए प्रस्थान करना था किन्तु दादा के निधन के कारण वह प्रस्थान नही कर पायी जिस पर उनके पिता के द्वारा उन्हें संगठन सर्वोपरि अनुसार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिशानिर्देश के अनुपालन मे झारखंड चुनाव के लिए प्रस्थान करने के लिए कहा गया और कहा कि जो जिम्मेदारी संगठन ने आपको दी है उसका निर्वहन करना ही दादा जी को सच्ची श्रद्धांजली होगी। डाक्टर स्वराज विद्वान रविवार सायं को झारखंड चुनाव प्रचार के लिए प्रस्थान किया कल यानि सोमवार प्रातः दिल्ली एयरपोर्ट से रांची झारखंड के लिए प्रस्थान करेगी।