राजकीय इण्टर कालेज केदारावाला के कक्षा 11 व 12 के छात्र- छात्राओं ने सुभारती यूनिवर्सिटी कैम्पस का किया शैक्षिक भ्रमण

0

देहरादून / मिशन पहाड़ । देहरादून जिले के राजकीय इण्टर कालेज केदारावाला के कक्षा 11 व 12 के छात्र- छात्राओं ने सुभारती यूनिवर्सिटी कैम्पस का शैक्षिक भ्रमण किया भ्रमण के दौरान विद्यालय के छात्राओं ने सुभारती कैंपस में अनेक रोजगार पर क कोर्सों के बारे में जानकारी हासिल की। सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किए जाने वाले लगभग 35 से ज्यादा रोजगार परक कोर्सों की छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई और उन्हें सभी फैकल्टी यो का भ्रमण कराया गया l मुख्य रूप से होटल मैनेजमेंट ,फाइन आर्ट्स, फैशन डिजाइनिंग ,डी फार्मा ,बी फार्मा बैचलर ऑफ़ फिजियोथैरेपी एवं योग साइंस आदि फैकेल्टी में भ्रमण कराया गया छात्र छात्राओं में बड़ा उत्साह रहा और उन्होंने भविष्य में सुभारती विश्वविद्यालय से कोर्स करने के लिए अपनी अपनी सहमति भी व्यक्ति की। यूनिवर्सिटी द्वारा शिक्षा के साथ-साथ सेवा संस्कार और राष्ट्रीयता की भावनाओं को भी छात्राओं में बढ़ाने का प्रयास किया जाता है कि वह भविष्य में किसी डिग्री या डिप्लोमा कर जब समाज में अपनी सेवाएं देते हैं तो उनके अंदर सेवा भाव और देश के प्रति सच्ची लगन हो यह सुभारती विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य है। शैक्षिक भ्रमण में छात्राओं के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान चतुर्वेदी और अन्य प्रवक्ता शिक्षक भी आए हुए थे। इस अवसर पर सुभारती यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर माननीय डॉक्टर हिमांशु एरन ने उनका धन्यवाद किया और उन्हें जीवन में मेहनत कर आगे बढ़ाने की सलाह दी। इस अवसर पर सुभारती यूनिवर्सिटी के उपनिदेशक प्रजापति नौटियाल ने भी छात्राओं एवं अध्यापकों का आभार व्यक्त किया।इस प्रकार यूनिवर्सिटी में इंटर कॉलेज के अनेक प्रस्ताव भ्रमण के लिए आ रहे हैं समय-समय पर छात्र-छात्राओं को भ्रमण कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.