ईद-उल-अजहा पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अता की गई नमाज

0

देहरादून: कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) आज मनाया जा रहा है। सुबह से ही शहर के ईदगाह व विभिन्न मस्जिदों में नमाज अता कर देश की खुशहाली, तरक्की, शांति व भाईचारा के लिए दुआ मांगी जा रही है। छोटे से लेकर बड़ों ने एक दूजे को गले लगाकर मुबारकबाद दी।

चकराता रोड स्थित ईदगाह में ईद की नमाज के लिए सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई। व्यवस्था बनाने को लेकर जगह- जगह पुलिस तैनात रही। साढ़े आठ बजे शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने नमाज अता करवाई। उन्होंने कहा कि यह पर्व खुदा का इनाम है।

मोहम्मद अहमद कासमी ने कहा कि ईद पर सभी गिले शिकवे मिटाकर दोस्तों व अपनों की तरह सभी को गले लगाना चाहिए। इस्लाम सलामती व मोहब्बत का मजहब है, नफरत का नहीं कि किसी के साथ नफरत की जाए। नायब सुन्नी शहर काजी सैयद अशरफ हुसैन कादरी ने तकरीर में कहा कि हमें उनके जीवन में भी ईद की खुशियों को भरना चाहिए, जो गरीब व मजलूम हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.